Monday 22 December 2014

UP Teacher Promotion : 200 परिषदीय विद्यालयों में तैनात होंगे शिक्षक

UP Teacher Promotion : 200 परिषदीय विद्यालयों में तैनात होंगे शिक्षक



बुलंदशहर (ब्यूरो)। पदोन्नत हुए शिक्षकों को अब स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। परेशानी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। विभागीय स्तर से प्रथम चरण में शिक्षकों के टोटे वाले 200 स्कूल चिन्हित भी कर लिए हैं।जिले में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद से हेडमास्टर पद पर 96 पदों पर पदोन्नति होनी हैं।



26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से डायट परिसर में काउंसलिंग आयोजित की गई। 36 महिला और विकलांगों को रिक्त विद्यालयों को चुनने का मौका है। वहीं शेष शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा, जहां शिक्षकों की खासी कमी है। अन्य स्कूलों से शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।



बता दें कि बुलंदशहर, सिकंदराबाद के कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या मानक से काफी अधिक है।पदोन्नति की कार्रवाई चल रही है। शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा

****"************************************



शिक्षक पदोन्नति की काउंसिलिंग आज

----------------------------------------

उरई। बीएसए अजीत कुमार ने

बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के

दिसंबर 09 तक के ऐसे सहायक अध्यापक, जिन्होंने

जिले में पांच वर्ष की सेवाएं पूर्ण कर ली है और

उनका नाम अंतिम वरिष्ठता सूची में शामिल है।

वह परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में

प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति के

लिए विद्यालयों के नाम 23 दिसंबर को विकल्प

पत्र के रुप में भरकर जमा करें। जिसमें केवल महिला व

विकलांग शिक्षकों की काउंसलिंग कराई

जाएगी।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management