चौथी काउंसिलिंग पूरी, विज्ञान में 9, गणित में 3 पद खाली
मुजफ्फरनगर : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के करीब 29 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अभी चालू है। गुरुवार व शुक्रवार को चौथे दौर की काउंसिलिंग पूरी हुई। इसके बाद भी विज्ञान के नौ व गणित विषय सहायक शिक्षकों के तीन पद खाली ही रहे।
उप्र. बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद में विज्ञान एवं गणित विषय के 138-138 सहायक अध्यापकों के पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसिलिंग के लिए विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के रिक्त 16 एवं गणित विषय के रिक्त 11 पदों के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
बीएसए कौस्तुभ कुमार ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान विषय की नौ व गणित विषय की तीन सीट खाली रह गई।
एक नजर में जारी कट आफ
वर्ग विज्ञान गणित
दृष्टि विक. 59.33 56.64
श्रवण विक. 61.10 60.69
चलन विक. 66.47
एससी 63.56 61.78 ओबीसी 67.67 66.46
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 08:24 PM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 08:24 PM (IST))
मुजफ्फरनगर : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के करीब 29 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अभी चालू है। गुरुवार व शुक्रवार को चौथे दौर की काउंसिलिंग पूरी हुई। इसके बाद भी विज्ञान के नौ व गणित विषय सहायक शिक्षकों के तीन पद खाली ही रहे।
उप्र. बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद में विज्ञान एवं गणित विषय के 138-138 सहायक अध्यापकों के पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसिलिंग के लिए विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के रिक्त 16 एवं गणित विषय के रिक्त 11 पदों के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
बीएसए कौस्तुभ कुमार ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान विषय की नौ व गणित विषय की तीन सीट खाली रह गई।
एक नजर में जारी कट आफ
वर्ग विज्ञान गणित
दृष्टि विक. 59.33 56.64
श्रवण विक. 61.10 60.69
चलन विक. 66.47
एससी 63.56 61.78 ओबीसी 67.67 66.46
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 08:24 PM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 08:24 PM (IST))
0 comments:
Post a Comment