Friday, 19 September 2014

शिक्षक भर्ती में 45 फीसद वालों को भी मौका

शिक्षक भर्ती में 45 फीसद वालों को भी मौका







मथुरा: 2011 के विज्ञापन के आधार पर बेसिक स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती में अब 45 फीसदी अंक पाने को भी मौका मिलेगा।



राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति के आदेश में कहा गया है कि बेसिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक पदों के लिए 2011 में निकाले गए विज्ञापन के आधार पर भर्ती शुरू हुई, तो इसमें स्नातक में सिर्फ 50 फीसद अंक वाले ही शामिल किए गए। अब इस प्रकरण में 2010 से पूर्व के न्यूनतम 45 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को भर्ती में मौका मिलेगा। साथ ही विशेष आरक्षण वालों को इसमें पांच फीसद की छूट देते हुए इनके लिए 40 फीसद अंक अनिवार्य किए गए। एलटी और सीटी पास एक साल की बीएड करने वाले भी शामिल होंगे। इग्नू और राजर्षि टंडन मुक्त विवि से दो साल की बीएड करने वालों को भी भर्ती के लिए अर्ह बताया गया है। साथ ही 2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट में जाति गलत भरी होने पर इस संबंध में शपथ पत्र लेकर भर्ती में सम्मिलित करने को कहा गया है।



इस संबंध में डायट को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र के निदेशक सर्वेन्द्र बहादुर सिंह ने पत्र भेज कर दूसरी काउंसिलिंग के आदेश दिए हैं।





news sabhaar : jagran (19.9.14) Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 08:22 PM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 08:22 PM (IST)




0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management