Sunday 1 February 2015

डीएम को ज्ञापन देने गए बीटीसी प्रशिक्षु बैरंग

डीएम को ज्ञापन देने गए बीटीसी प्रशिक्षु बैरंग



परीक्षा कराने और शिक्षक भर्ती की तिथि बढ़वाने की मांग







शाहजहांपुर। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा न होने से परेशान बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं ने रविवार को अवकाश के दिन डीएम के आवास पर ज्ञापन देने जा पहुंचे। जहां डीएम के न मिलने पर उन लोगों को बैरंग होना पड़ा।



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले चुके बीटीसी 2012 बैच के प्रशिक्षुओं ने प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में हो रही 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की तिथि आगे बढ़वाने और उन लोगों के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न कराने की मांग कर रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद उन लोगाें की परीक्षा कराने में टाल-मटोल कर रहे हैं।



अपनी इसी शिकायत को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए तमाम प्रशिक्षु शिक्षक डीएम से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे, जिससे कि मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र उन्हें दे सकें। वहां उन लोगों की मुलाकात डीएम के स्टेनो अनुराग पाल से हुई। उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने की बात कहकर वापस भेज दिया। इस दौरान आकाश गुप्ता, लवन्य मिश्रा, शिखा सिंह, पारूल देवी, नीरज यादव, फरहान आदि मौजूद रहे।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management