Saturday 24 January 2015

UP Teacher Promotion कोर्ट के आदेश से दूसरे जिलो से स्थानांतरित

UP Teacher Promotion कोर्ट के आदेश से दूसरे जिलो से स्थानांतरित



64 सहायक अध्यापकों को मिलेगी पदोन्नति



मंझनपुर। कोर्ट के आदेश पर जिले भर के 64 सहायक अध्यापकों को वरीयता क्रम के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी। याचिकाकर्ताओं ने रिट की कापी बीएसए को दी है। सभी सहायक अध्यापक 2009 से विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं।



जनपद के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात तकरीबन 64 सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण सचिव के निर्देश पर वर्ष 2013 में हुआ था। इसके बाद बीएसए की तरफ से 2015 में पदोन्नति प्रक्रिया वरीयता क्रम के अनुसार शुरू की गई। आरोप है कि वरीयता क्रम में 64 सहायक अध्यापकों को शामिल नहीं किया गया।



इसके बाद सहायक अध्यापकों ने हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि याचिकाकर्ताओं को वरीयता क्रम के अनुसार पदोन्नति दी जाए। शुक्रवार को कोर्ट के फैसले की कापी बीएसए अशोक कुमार सिंह यादव को सौंप दी गई।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management