SARKARI NAUKRI News : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को
लखनऊ(ब्यूरो)। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 4 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अब 11 जनवरी को होगी । आयोग के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 11 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होगी। अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं।
इतिहास, शिक्षाशास्त्र, राजनीति शास्त्र, दर्शनशास्त्र, विधि, गणित, संस्कृत, उर्दू, संगीत-तबला, संगीत-गायन, कृषि सांख्यिकी, कृषि प्रसार, कीट विज्ञान, मृदा एवं भूमि संरक्षण तथा पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है।
0 comments:
Post a Comment