Friday 30 January 2015

Breaking News : डीए में होगी छह फीसद वृद्धि


Breaking News : डीए में होगी छह फीसद वृद्धि

Publish Date:Fri, 30 Jan 2015 08:31 PM (IST) | Updated Date:Fri, 30 Jan 2015 08:31 PM (IST)



जासं, इलाहाबाद : केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को एक जनवरी 2015 से महंगाई भत्ता छह फीसद वृद्धि के साथ देय होगा। इस प्रकार अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) 113 फीसद देय होगा।

अभी 107 फीसद मिल रहा है। इस वृद्धि से केंद्र सरकार के करीब 80 लाख कर्मचारी एवं पेंशनर के साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लाखों कर्मी, पेंशनर लाभान्वित होंगे।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिकों के लिए) के आधार पर कर्मचारियों को देय डीए की विगत कई वर्षो से सटीक गणना करने वाले सिविलि एकाउंट्स ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के अनुसार यदि माह दिसंबर 2014 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में पांच अंकों की कमी होती तो डीए पांच फीसद देय होता यदि दस अंकों की वृद्धि होती तो डीएम सात प्रतिशत देय होता लेकिन दिसंबर का सूचकांक पिछले माह के स्तर पर ही स्थिर रहा जिसके चलते महंगाई भत्ता छह फीसद ही देय होगा। उनके मुताबिक मार्च माह वर्ष 2015 के वेतन के साथ डीए वृद्धि का भी भुगतान हो जाना चाहिए



NEWS SABHAR : JAGRAN


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management