Saturday, 10 January 2015

काउंसलिंग से लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

काउंसलिंग से लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Publish Date:Sun, 11 Jan 2015 01:00 AM (IST) | Updated Date:Sun, 11 Jan 2015 01:00 AM (IST)







चित्रकूट, जागरण संवाददाता : बीटीसी काउंसलिंग के लिए घर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है। बताया गया है कि संजीव कुमार सिंह (25) पुत्र शमशेर बहादुर निवासी शंकरगढ़ अपनी पत्‍‌नी विभा सिंह के साथ मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार को बीटीसी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बांबे मेल से शंकरगढ़ आ रहा था। जैसे ही ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास पहुंची तो वह उतरने के लिए गेट के पास आकर खड़ा हो गया। तभी यात्रियों के धक्के से वह नीचे गिरकर रेल पटरी पर पहुंच गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।



जानकारी होते ही जीआरपी व रेल कर्मचारियों ने उसे पटरी से निकालकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक की शादी हुई थी। दो भाई, एक बहन में वह सबसे बड़ा था। पति-पत्‍‌नी दोनों मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे






0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management