Friday, 26 December 2014

UPTET NEWS :नहीं मिली नौकरी, टीईटी पास युवती ने दी जान

UPTET NEWS :नहीं मिली नौकरी, टीईटी पास युवती ने दी जान





आशियाना क्षेत्र में नौकरी न लगने से हताश टीईटी पास प्रिया द्विवेदी ने बुधवार शाम फांसी लगा जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



पुलिस के मुताबिक, आशियाना के एसएस कॉलोनी निवासी पुलिस से रिटायर्ड दीवान रमा शंकर द्विवेदी की बेटी प्रिया (24) टीईटी पास कर निजी स्कूल में पढ़ाती थी।



घरवालों के मुताबिक, नौकरी न मिलने से वह कई दिनों से डिप्रेशन में थी। प्रिया ने दो माह पहले से निजी स्कूल में भी पढ़ाना छोड़ दिया था। शाम चार बजे बच्चे ट्यूशन पढ़ने आए तो देखा दरवाजा खुला हुआ था।



बच्चे दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा वह फंदे के सहारे लटक रही थी। यह देख बच्चों के होश उड़ गए और वह शोर मचाते घर से बाहर निकल आए। शोर सुनकर पिता छत से उतरे तो बेटी को लटका देख उसे फंदे से उतारा।



फरवरी में होनी थी शादी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। एसओ सुधीर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवती की शादी राजाजीपुरम निवासी युवक से फरवरी में होनी थी।






0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management