UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT GOOD NEWS - APPOINTMENT LETTER WILL BE ISSUED BEFORE 31ST JAN 2015
GANESH DIXIT MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR AB NIYUKTI PATR JALDEE JAAREE KIYE JAYENGE
Ganesh Dixit >>>
साथियों,
हमारी न्याय समर विजय-गाथा सर्ग के अंतिम सोपान में आज लखनऊ के विधानसभा सचिवालय में आहूत मीटिंग का समापन हो चुका हे ! टी ई टी संघर्ष मोर्चा सदस्य,यथा- पवन त्रिपाठी जी,राकेश यादव,ऋषिदेव,अभिषेक मिश्र,रोहित शुक्ल आदि ने तत्पश्चात तुरंत ही बेसिक शिक्षा सचिव श्री हीरालाल गुप्ता व अतरिक्त निदेशक श्रीडी.बी.शर्मा से मुलाकात कि जिसमें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु 65%व 70% से ऊपर चयनित क्रमशः आरक्षित व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को 31 जनवरी से पूर्व नियुक्तिपत्र देने का आदेश अधिकारियों को दे दिया गया हे !
97 व 105 अंक से ऊपर वाले शामिल होंगे ! सम्बन्धित सविस्तार सूचना शाम तक प्रेषित कि जायेगी!
ईश्वर के साथ - साथ सभी सभी सहयोगियों का आभार !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टी ई टी ! !
GANESH DIXIT MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR AB NIYUKTI PATR JALDEE JAAREE KIYE JAYENGE
Ganesh Dixit >>>
साथियों,
हमारी न्याय समर विजय-गाथा सर्ग के अंतिम सोपान में आज लखनऊ के विधानसभा सचिवालय में आहूत मीटिंग का समापन हो चुका हे ! टी ई टी संघर्ष मोर्चा सदस्य,यथा- पवन त्रिपाठी जी,राकेश यादव,ऋषिदेव,अभिषेक मिश्र,रोहित शुक्ल आदि ने तत्पश्चात तुरंत ही बेसिक शिक्षा सचिव श्री हीरालाल गुप्ता व अतरिक्त निदेशक श्रीडी.बी.शर्मा से मुलाकात कि जिसमें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु 65%व 70% से ऊपर चयनित क्रमशः आरक्षित व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को 31 जनवरी से पूर्व नियुक्तिपत्र देने का आदेश अधिकारियों को दे दिया गया हे !
97 व 105 अंक से ऊपर वाले शामिल होंगे ! सम्बन्धित सविस्तार सूचना शाम तक प्रेषित कि जायेगी!
ईश्वर के साथ - साथ सभी सभी सहयोगियों का आभार !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टी ई टी ! !
0 comments:
Post a Comment