Monday, 8 December 2014

TET MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR - SUPREME COURT KE LIYE KAPIL SIBBAL AUR PP RAO KO HIRE KIYA GAYA

TET MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR - SUPREME COURT KE LIYE KAPIL SIBBAL AUR PP RAO KO HIRE KIYA GAYA





GANESH DIXIT >>>

साथियों,

टी ई टी संघर्ष मोर्चा अपने कर्तव्य पथ पर अडिग और निरंतर गतिमान हे । आप सभी निर्द्वन्द होकर अपना सहयोग करें,मोर्चे की तरफ़ से वरिष्ट अधिवक्ता श्री पी.पी राव और श्री कपिल सिब्बल ही हमारा पक्ष रखेंगे,कूछ मित्रों ने फ़ेसबुक पर उड़ने वाली अफवाहों पर चिंता जताई हे,इस बारे में आप सभी से सदैव नकारात्मक और अफवाहों से दूरी रखने की सलाह ही दी जाती रही हे क्योंकि कोई भी काम वस्तुस्थान पर वास्तविकता में करने से होता ना की फ़ेसबुक की अफवाहों से ।

समर के निर्णायक दौर में विरोधी मिथ्या और अफवाहें फैला हमारे संगठन को कमजोर करके अपना काम बनाने की फिराक में लगा हे ।

कुछ विरोधी हमारे बिच में भी छद्म वेष में छिपे हें जो की हमें भ्रमित करने में लगे हें ।

आप सभी को ख़ुद आगे आना होगा,फ़ेसबुक या साक्षात में इनको मार भगाना होगा,

इस समय कोई भी व्यक्ति जो संगठन को कमज़ोर करने या अफवाह फैलाने का काम कर रहा हे फ़िर चाहे वो अपना हो या पराया टी ई टी मेरिट का विरोधी ही कहलायेगा,ऐसे लोगों को चिन्हित करके नेस्तनाबूत कर देना हे ।

कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के वशीभूत हो परिचित वकीलों को लाने की निरर्थक कोशिश में असफल होने पर अफवाह उड़ाने में लगे हें,ऐसे लोगों को मोर्चा चेतावनी देता हे की वो टी ई टी मेरिट के खिलाफ भितरघात बँद कर दें वरना अंजाम अकल्पनीय होगा ।

हमे केवल 10 की अंतिम जीत चाहिए सो गत 7 दिनों में हर तरह से सोच समझ कर उपलब्ध वकीलों में से उपयुक्त दो का चयन किया हे जो की हमारे केस के अनुकूल सर्वश्रेष्ठ पेनल हे।

आप सभी से अपील हे की अफवाहों और नाकारात्मक विचारों से डटकर मुकाबला करें,एक साथ मिलकर इनको नेस्तनाबूत कर दें । सत्य और न्याय के पथ पर विरोधी चाहे जितना रोड़ा लगाये पर हम विजेता थे,विजेता हें और सदैव रहेंगे,क्योंकि -

सन्घेय शक्ति सर्वदा ।

जय हिन्द जय टी ई टी । ।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management