Thursday 25 December 2014

Railway Recruitment : इंटर में 50 फीसदी अंक पर ही मिलेगी रेलवे की नौकरी



Railway Recruitment : इंटर में 50 फीसदी अंक पर ही मिलेगी रेलवे की नौकरी







इलाहाबाद। रेलवे में ग्रुप सी के कुछ पदों पर नौकरी के लिए अब इंटरमीडिएट की परीक्षा में 50 फीसदी अंक अनिवार्य होंगे। इंटर में इससे कम अंक पाने वालों के लिए रेलवे में नौकरी के रास्ते बंद हो गए हैं। इन पदों के लिए अभी मैट्रीकुलेशन यानी हाईस्कूल में 50 फीसदी अंक अनिवार्य थे। रेलवे बोर्ड ने इस बदलाव के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि यह आदेश भर्ती के लिए रिक्त पदों के नई घोषणाओं पर लागू होगी।

रेलवे ने ग्रुप सी में ग्रेड-पे 1900 और 2000 में आने वाले आफिस क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क, टिकट कलेक्टर, कामर्शियल क्लर्क, ट्रेन क्लर्क और लाइब्रेरी क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता की जरूरतों को बदल दिया है। पे-बैंड 5200-20200 में आने वाले इन पदों के लिए अभी मैट्रीकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा में 50 फीसदी अंक पाने जरूरी होते हैं। इसमें एससी/एसटी या भूतपूर्व सैनिकों को न्यूनतम अंक पाने की अनिवार्यता से छूट मिली हुई है। यह छूट नई व्यवस्था में भी जारी रहेगी।

रेलवे बोर्ड के निदेशक स्थापना-2 लिली पांड्या ने एनसीआर समेत सभी जोनों और भर्ती बोर्डों को इस बदलाव के लिए सरकुलर की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि ग्रेड-पे 1900 रुपये में आने वाले आफिस क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रेन क्लर्क और लाइब्रेरी क्लर्क तथा ग्रेड-पे 2000 रुपये के कामर्शियल क्लर्क के लिए अब बारहवीं या इसके समकक्ष परीक्षा में 50 फीसदी न्यूनतम अंक जरूरी होंगे। लाइब्रेरी क्लर्क के लिए लाइब्रेरी साइंस में मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा। रेलवे ने नई व्यवस्था के लिए इंडियन रेलवे स्टेबिलिशमेंट मैनुअल वैल्यूम-1 में संशोधन भी कर दिया है।

भर्ती के लिए 50 फीसदी या ज्यादा अंक जरूरी

अब तक हाईस्कूल के लिए थी यह अनिवार्यता


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management