सचिव के आदेशो का बीएसए का ठेंगा
मथुरा। ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों के अवकाश घोषित किए थे।
इन आदेशों का पालन अन्य जनपदों में तो होता दिख रहा है लेकिन मथुरा जनपद के बेसिक शिक्षाधिकारी ने इन आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। बीएसए ने बुधवार को भी परिषदीय विद्यालय खुलवाने के आदेश जारी कर दिए।
यही नहीं आदेशों के साथ ही विद्यालयों की चेकिंग भी कराई। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में शीतलहर के चलते शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव हीरालाल गुप्ता ने आदेश जारी कर 23 से 28 दिसंबर तक विद्यालयों का अवकाश घोषित किया था।
आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी व कॉन्वेंट विद्यालयों के लिए था जिस पर अमल करने के आदेश जिलाधिकारियों व शिक्षाधिकारियों को दिए गए थे। सचिव स्तर के आदेश के चलते कई निजी विद्यालयों ने अपना परीक्षा कार्यक्रम तक स्थगित कर दिया था। बुधवार को देखा गया कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय खुले रहे। समस्त शिक्षक स्कूल पहुंचे।
यहां शिक्षकों में चर्चाऐं होती रहीं कि मुख्यमंत्री ने समस्त शिक्षा के प्रमुख सचिवों को अवकाश की घोषणा किए जाने के आदेश दिए थे। गौरतलब हो कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह यादव ने बयान जारी कर 24 दिसंबर को शिक्षकों को विद्यालय जाने के आदेश जारी कर दिए। यही नहीं, खंड शिक्षाधिकारियों को निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने तक के आदेश दे डाले।
News source : social media
मथुरा। ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों के अवकाश घोषित किए थे।
इन आदेशों का पालन अन्य जनपदों में तो होता दिख रहा है लेकिन मथुरा जनपद के बेसिक शिक्षाधिकारी ने इन आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। बीएसए ने बुधवार को भी परिषदीय विद्यालय खुलवाने के आदेश जारी कर दिए।
यही नहीं आदेशों के साथ ही विद्यालयों की चेकिंग भी कराई। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में शीतलहर के चलते शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव हीरालाल गुप्ता ने आदेश जारी कर 23 से 28 दिसंबर तक विद्यालयों का अवकाश घोषित किया था।
आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी व कॉन्वेंट विद्यालयों के लिए था जिस पर अमल करने के आदेश जिलाधिकारियों व शिक्षाधिकारियों को दिए गए थे। सचिव स्तर के आदेश के चलते कई निजी विद्यालयों ने अपना परीक्षा कार्यक्रम तक स्थगित कर दिया था। बुधवार को देखा गया कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय खुले रहे। समस्त शिक्षक स्कूल पहुंचे।
यहां शिक्षकों में चर्चाऐं होती रहीं कि मुख्यमंत्री ने समस्त शिक्षा के प्रमुख सचिवों को अवकाश की घोषणा किए जाने के आदेश दिए थे। गौरतलब हो कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह यादव ने बयान जारी कर 24 दिसंबर को शिक्षकों को विद्यालय जाने के आदेश जारी कर दिए। यही नहीं, खंड शिक्षाधिकारियों को निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने तक के आदेश दे डाले।
News source : social media
0 comments:
Post a Comment