Tuesday 30 December 2014

15000 BTC PRT Recruitment : आयु गणना पर बीटीसी अभ्यर्थियों में उभरा आक्रोश

15000 BTC PRT Recruitment :

आयु गणना पर बीटीसी अभ्यर्थियों में उभरा आक्रोश



राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापकों की भर्ती में बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को शामिल करने के लिए शासनादेश जारी होने के बावजूद सैकड़ों अभ्यर्थी इससे बाहर हो जाएंगे। ऐसे प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा है। उनके अनुसार 2014 से आयु गणना किए जाने की वजह से उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। नियमानुसार उनकी आयु की गणना प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जुलाई 2015 से की जानी चाहिए।



प्रशिक्षुओं का तर्क है कि 15 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के तहत की जा रही है। इसमें 30 मई 2014 को हुए संशोधन के हिसाब से इस भर्ती के लिए आयु की गणना 2015 से की जानी चाहिए।



अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा है कि बीटीसी बैच 2010 और 2011 की आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण पूरा होने के बाद किया गया। इसलिए भी 2012 बैच की आयु का निर्धारण प्रशिक्षण के बाद ही किया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा न किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management