SUPREME COURT CASE STAUS UPDATE : AAJ NAHIN HO PAYEE SUNVAYEE
SEE DETAILS
Sudhesh Pandey
सुप्रीम_कोर्ट_अपडेट!!!!!!!!!!
कल से फाइनल हियरिंग सुनिश्चित |न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा जी ने कहा की सभी मामले निस्तारित हो |सरकार जिद पर अड़ी की अपॉइंटमेंट फाइनल निस्तारण के बाद ही दिया जायेगा |ये लोग कोर्ट से भाग रहे हैं , अडजॉर्मेंट एप्लीकेशन का कोई मतलब नहीं है लीव ग्रांट हो चुकी थी |जरुरत महसूस हुई तो काउंटर लगाने का टाइम दिया जायेगा जिसके चान्सेस बहुत ही कम हैं |पुरानी एस.एल.पी है पहले निस्तारित हो आलरेडी लीव ग्रांट हो चुकी है हमारे यानी टेट मोर्चे के पक्ष को |
सरकार की तरफ से अधिवक्ता थे वेंकट रमणी , मुकुल रोहतगी और यादव लाल बहादुर कपिल देव की तरफ से राकेश द्विवेदी जी मौजूद थे |
टेट मोर्चे की तरफ से ए.ओ.आर अमित पवन जी , विवेक सिंह जी (इतने ही मुझे पता है ) आदि थे |आज सुप्रीम कोर्ट मैं समयाभावके कारण सुनवाई नहीं हो पाईकौर्ट ने कल नए सिरे से सुनने कोकहा है ।।कल फिर डेट लेने पर हीबहस होगी।।
अकेडमिक टीम से राकेश जी ने कहाकी हम बहस को तैयार है।।वहीँ सरकार के श्री वेंकट रमणजी सीनियर अधिवक्ता कुछ नहीं बोलेटेट मोर्चे से डेट लेने की बात कहीगई है कल फिर इस बातपरबहस होगी की डेट क्यों दियाजाए ।।।।।कल फिर सुनवाई 101 नम्बरपर ही होगी
0 comments:
Post a Comment