News मुजफ्फरनगर: यूपी में मिला 50 करोड़ का लेखपाल
बेटे और बहू के पास भी सम्पत्ति
लेखपाल संघ के संरक्षक शिवकुमार गोयल की संपत्ति का काला चिट्ठा प्रशासन ने तैयार कर लिया है। जांच में शिवकुमार उसके बेटे और बहू के पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है।
बेनामी संपत्ति इतनी है कि प्रशासन को रिकॉर्ड जुटाना मुश्किल हो रहा है। बेटे-बहू के नाम 54 स्थानों पर जमीनें खरीदी गई हैं। लेखपाल ने 29 फर्जी नामों से पट्टे काट दिए। इन जमीनों पर भी शिवकुमार का ही कब्जा है।
एडीएम (वित्त) रामकिशन शर्मा ने बताया कि अब तक की छानबीन में लेखपाल संघ के संरक्षक शिवकुमार गोयल पर 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है। शिवकुमार ने अपने पुत्र राहुल गोयल, पुत्रवधू रेणू गोयल और अन्य रिश्तेदारों के नाम जमीनें खरीद डालीं। 2001 से अब तक 54 स्थानों पर जमीन खरीदी गई हैं।
खेती की जमीन के साथ शहर से सटे स्थानों पर प्लॉट भी खरीदे गए हैं। शुक्रताल और हाजीपुर में कई लोगों से जमीनें खरीदी गईं। कानूनन एक नाम पर पांच हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं खरीदी जा सकती है।
लेकिन लेखपाल ने जो जमीनें खरीदीं उसका रकबा 20.775 हेक्टेयर है। शिवकुमार ने लुकाधड़ी गांव में 29 ऐसे लोगों के पट्टे काटे हैं, जिनके नाम का गांव में कोई अस्तित्व ही नहीं है।
शहर में कई स्थानों पर प्लॉट
शिवकुमार गोयल और उसके परिवार के नाम शहर में कई स्थानों पर प्लाट और जमीनें हैं। बीबीपुर में 966.66 वर्ग मीटर जमीन उसने 2011 में खरीदी।
अंकित विहार में 10.83 वर्गमीटर जमीन शिवकुमार के नाम है। सालारपुर और अंकित विहार की चार अलग-अलग जमीनें की शिवकुमार बिक्री कर चुके हैं।
News sabhar ब्यूरो शुक्रवार, 7 नवंबर 2014
अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Updated @ 2:53 AM IST
बेटे और बहू के पास भी सम्पत्ति
लेखपाल संघ के संरक्षक शिवकुमार गोयल की संपत्ति का काला चिट्ठा प्रशासन ने तैयार कर लिया है। जांच में शिवकुमार उसके बेटे और बहू के पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है।
बेनामी संपत्ति इतनी है कि प्रशासन को रिकॉर्ड जुटाना मुश्किल हो रहा है। बेटे-बहू के नाम 54 स्थानों पर जमीनें खरीदी गई हैं। लेखपाल ने 29 फर्जी नामों से पट्टे काट दिए। इन जमीनों पर भी शिवकुमार का ही कब्जा है।
एडीएम (वित्त) रामकिशन शर्मा ने बताया कि अब तक की छानबीन में लेखपाल संघ के संरक्षक शिवकुमार गोयल पर 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है। शिवकुमार ने अपने पुत्र राहुल गोयल, पुत्रवधू रेणू गोयल और अन्य रिश्तेदारों के नाम जमीनें खरीद डालीं। 2001 से अब तक 54 स्थानों पर जमीन खरीदी गई हैं।
खेती की जमीन के साथ शहर से सटे स्थानों पर प्लॉट भी खरीदे गए हैं। शुक्रताल और हाजीपुर में कई लोगों से जमीनें खरीदी गईं। कानूनन एक नाम पर पांच हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं खरीदी जा सकती है।
लेकिन लेखपाल ने जो जमीनें खरीदीं उसका रकबा 20.775 हेक्टेयर है। शिवकुमार ने लुकाधड़ी गांव में 29 ऐसे लोगों के पट्टे काटे हैं, जिनके नाम का गांव में कोई अस्तित्व ही नहीं है।
शहर में कई स्थानों पर प्लॉट
शिवकुमार गोयल और उसके परिवार के नाम शहर में कई स्थानों पर प्लाट और जमीनें हैं। बीबीपुर में 966.66 वर्ग मीटर जमीन उसने 2011 में खरीदी।
अंकित विहार में 10.83 वर्गमीटर जमीन शिवकुमार के नाम है। सालारपुर और अंकित विहार की चार अलग-अलग जमीनें की शिवकुमार बिक्री कर चुके हैं।
News sabhar ब्यूरो शुक्रवार, 7 नवंबर 2014
अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Updated @ 2:53 AM IST
0 comments:
Post a Comment