Thursday 20 November 2014

अब विज्ञान के अभ्यर्थी हुए आउट



अब विज्ञान के अभ्यर्थी हुए आउट



डायट में रिक्त पदों से अधिक काउंसिलिंग कराने का मामला



जासं, इलाहाबाद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इलाहाबाद में विज्ञान की भी हर वर्ग की सीटें भर गई हैं। पदों से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को डायट प्रमाणपत्र वापस कर रहा है। पूरी सूची डायट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। डायट में कला वर्ग की सीटें दूसरे चरण की काउंसिलिंग में ही भर गई थी। इसीलिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग के पहले अफसरों ने करीब 182 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र लौटाए थे। तीसरे चरण में कला वर्ग की सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई ही नहीं, बल्कि विज्ञान की हर वर्ग में सीटें खाली होने से काउंसिलिंग कराई गई। इस बार पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे इसीलिए अधिक संख्या में युवाओं ने काउंसिलिंग करा ली। अब डायट ने सीट से अधिक अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। डायट के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी एवं विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र वापस लेने होंगे। इसकी सूची चस्पा कर दी गई है।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management