दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा पर जवाब तलब
इलाहाबाद (ब्यूरो)। नागरिक पुलिस में करीब चार हजार दरोगाओं और पीएसी के प्लाटून कमांडेंट की मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांग लिया है। यह भी कहा है कि चयन याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय पर निर्भर होंगे। मुख्य परीक्षा में चार गलत प्रश्न पूछे जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
अभ्यर्थी ओमप्रकाश की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बी अमित स्थलकर ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। याचिका में कहा गया कि 19 मई 2011 को नागरिक पुलिस और पीएसी में चार हजार दरोगा पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया।
प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2011 को हुई। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम एक जनवरी 2013 को जारी किया गया। पांच से 12 फरवरी 2013 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। 14 सितंबर 2014 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पता चला कि मुख्य परीक्षा में पूछे गए चार प्रश्नों के विकल्पीय उत्तर गलत दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। नागरिक पुलिस में करीब चार हजार दरोगाओं और पीएसी के प्लाटून कमांडेंट की मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांग लिया है। यह भी कहा है कि चयन याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय पर निर्भर होंगे। मुख्य परीक्षा में चार गलत प्रश्न पूछे जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
अभ्यर्थी ओमप्रकाश की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बी अमित स्थलकर ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। याचिका में कहा गया कि 19 मई 2011 को नागरिक पुलिस और पीएसी में चार हजार दरोगा पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया।
प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2011 को हुई। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम एक जनवरी 2013 को जारी किया गया। पांच से 12 फरवरी 2013 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। 14 सितंबर 2014 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पता चला कि मुख्य परीक्षा में पूछे गए चार प्रश्नों के विकल्पीय उत्तर गलत दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
0 comments:
Post a Comment