Thursday, 27 November 2014

रोजगार न मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी

रोजगार न मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी



Thu, 27 Nov 2014 09:13 PM (IST)



15000 BTC PRT Recruitment, BTC,



इलाहाबाद : लगातार आवाज बुलंद करने के बावजूद रोजगार न मिलने से आहत बीटीसी 2011, विशिष्ट बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया।



नाराज अभ्यर्थी रोजगार के लिए सत्याग्रह शुरू करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए। बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर गुरुवार को सत्याग्रह छेड़ते हुए पांच अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं। निर्णायक लड़ाई छेड़ते हुए कहा कि मांगें पूरी होने के बाद ही प्रदर्शन खत्म होगा।

बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नौ माह से आंदोलनरत हैं।



इसके तहत शासनस्तर पर कई बार वार्ता हुई परंतु उस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज अभ्यर्थी मुकेश कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र गांधी, शैलेंद्र कुमार, अनुज पाटिल व योगेश पांडेय ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।



मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय का कहना है कि शासन ने 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश बेसिक शिक्षा सचिव को दिया है, परंतु उस दिशा में वह कोई कदम नहीं उठा रहे। इसके चलते हमारा धैर्य जवाब दे गया है। संयोजक ध्यान सिंह व मानबहादुर ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management