Sunday 23 November 2014

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST)



इलाहाबाद : हर तरफ बदलाव की बयार चल रही है। इससे शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है। पाठ्यक्रम में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की तैयारी है। यह बात शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने महसूस की जिसे धरातल पर उतारने की पहल की गई है। इसके तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अपने विषय व पाठ्यक्रम की अद्यतन जानकारी व शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।

करीब डेढ़ दशक पहले सर्व शिक्षा अभियान के लागू होने के बाद से प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के तमाम कार्यक्रम होते रहे हैं। यह अभियान अब माध्यमिक शिक्षा स्तर पर भी लागू हो गया है। माध्यमिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा में आए बदलावों के अनुरूप प्रशिक्षण देने का कार्य संगम नगरी की शैक्षिक संस्था को दिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. अवध नरेश शर्मा ने निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान एलनगंज इलाहाबाद को लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में बदलते हुए शैक्षिक परिदृश्य एवं नए-नए शैक्षणिक कौशलों को ध्यान में रखकर शिक्षकों को नई-नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की जरूरत है, ताकि वे छात्रों को शिक्षण की अद्यतन तकनीक से, विषयवस्तु को सहजता एवं रोचकता के साथ पढ़ा सकें। प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षकों को जल्द प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रदेश भर में इनकी कुल संख्या करीब एक लाख 21 हजार 953 है। शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रस्ताव एवं वित्तीय व्यय भार का प्रस्ताव मांगा है। प्रशिक्षण संस्थान के अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इसका जवाब भेजा जा रहा है।



हालांकि इतने शिक्षकों को एक साथ या फिर इलाहाबाद प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा और उनसे ही प्रशिक्षण दिलवाएगा। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।







0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management