Saturday 8 November 2014

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान



Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 09:16 PM



लखीमपुर : सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक

भर्ती प्रकिया के तहत ऊंची मेरिट वालों के लिये

सुनहरा मौका है। तीसरी काउंसिलिंग की कट

आफ जारी किये जाने के दौरान एससीईआरटी ने

एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी। इसके तहत

वह अभ्यर्थी जिनकी मेरिट काफी ऊंची है और

वह पहली-दूसरी काउंसिलिंग में शामिल

नहीं हो सके थे। ऐसे

अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने

का मौका दिया गया है।

::

ऊंची मेरिट वालों के लिये खुशखबरी है, लेकिन

एससीइआरटी के इस फैसले से कम मेरिट

वालों को झटका लगा है। जिला शिक्षा एवं

प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य उमेश कुमार

शुक्ला ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग कराने

के आदेश के साथ ही यह आदेश हुआ था। इसके

तहत ऊंची मेरिट वाले

अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है।

अगर रिक्त सीटें भर भी जाएंगी फिर

भी ऊंची मेरिट के अभ्यर्थी की काउंसिलिंग

कराई जानी है। इस आदेश के अनुसार कम मेरिट

वाले अभ्यर्थी नियमानुसार बाहर हो जाएंगे।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management