Wednesday, 26 November 2014

72825 शिक्षक भर्ती मामला


72825 शिक्षक भर्ती मामला



Kal Hee Aap Logo Ko Badahyee De Dee Thee, Aur Aaj Dobara se 72825 Shikshkon Kee Hone Valee TET Merit Se Hone Valee Bhrtee Par Fir Badhayee Dete Hain,

Aasha Thee Kee Supreme Court Ka Feslaa Yahee Hogaa





भर्ती की धीमी गति से राज्य सरकार को फटकार : प्रदेश में चल रहे प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामले में शिथिलता बरतने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति दीपक मिश्र के अध्यक्षता वाली पीठ ने लंबित शिक्षक भर्ती की नियुक्ति में हो रही देरी के कारण सरकार को जमकर लताड़ लगाई औरभर्ती को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया। अभ्यर्थियों के वकील ने सरकार पर भर्ती में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया तथा जिसे कोर्ट ने गंभीरतापूर्वक लिया तथा अभ्यथियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र दिए जाने संबंधी निर्देश भी राज्य सरकार को दिए। अभ्यर्थियों के एक पक्ष ने टीईटी से छूट दिए जाने की माँग की जिसके चलते एनसीटीई के वकील को अगली सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया










0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management