Sunday 2 November 2014

72, 825 शिक्षक भर्ती: तीसरी मेरिट जारी, यहां देखें

72, 825 शिक्षक भर्ती: तीसरी मेरिट जारी, यहां देखें

सोमवार, 3 नवंबर 2014





30,035 पदों के लिए होगी काउंसलिंग



प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है।



सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है।



तीसरे चरण में 30035 रिक्त प्रशिक्षु शिक्षक के पदों के लिए काउंसलिंग होगी। एससीआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के मुताबिक पदों की संख्या में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।

ऐसे चलेगी काउंसलिंग



पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।



6 नवंबर : सामान्य महिला कला।

7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।

8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान

9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान



10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला

11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला

12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान

13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।

तीसरी काउंसलिंग की सबसे कम मेरिट



= महिला कला सामान्य--103 कुशीनगर

= महिला एससी--83 लखीमपुर

= महिला एसटी--83 सुल्तानपुर

= महिला ओबीसी--97 लखीमपुर



= पुरुष कला सामान्य--113 सीतापुर व लखीमपुर

= पुरुष कला एससी--100 सीतापुर

= पुरुष एसटी--83 बहराइच

= पुरुष ओबीसी--109 लखीमपुर



= महिला विज्ञान सामान्य--101 कुशीनगर

= महिला एससी--83 इलाहाबाद

= महिला एसटी--83 कौशांबी व कुशीनगर

= महिला ओबीसी--85 लखीमपुर



= पुरुष विज्ञान सामान्य--113 बहराइच

= पुरुष एससी--94 लखीमपुर

= पुरुष एसटी--83 गाजीपुर

= पुरुष ओबीसी--108 लखीमपुर



News Source Amar Ujala 3.11.14


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management