Thursday 20 November 2014

खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां

खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां

************************************



फरवरी तक पूरी हो जाएंगी परीक्षाएं

**************************



UP Recruitment News, Aided School Teacher Recruitment,

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता के करीब 7,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी



इसके लिए लिखित परीक्षाएं जनवरी से शुरू कराकर फरवरी में पूरी करा ली जाएंगी और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।



सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजते हुए जल्द ही परीक्षा केंद्र निर्धारित कराते हुए सूचना देने को कहा है।



सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता पदों पर भर्ती करने का अधिकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पास है।

2013 में विज्ञापन निकालते हुए लिया था आवेदन

************************************

बोर्ड ने प्रवक्ता के 1,117 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 6,028 पदों के लिए वर्ष 2013 में विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिया था।



आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते ही यह मामला हाईकोर्ट में फंस गया था। बोर्ड ने हाईकोर्ट से स्थिति साफ करा ली है। इसलिए बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है।



बोर्ड ने 11 मंडलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय किया है। परीक्षाएं 11 जनवरी 2015, 18 जनवरी, 25 जनवरी, 1 फरवरी व 8 फरवरी को आयोजित की जाएंगी






0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management