Sunday 2 November 2014

4 अंक गिरी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट

4 अंक गिरी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट



तीसरी काउंसलिंग की मेरिट जारी



30,035



लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है। सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण में 30,035 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है। मेरिट ऑनलाइन वेबसाइट http://ift.tt/1kGY3BV पर देखी जा सकेगी।



•पांच से 13 के बीच काउंसलिंग



पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

6 नवंबर : सामान्य महिला कला।

7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।

8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान

9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान

10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला

11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला

12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान

13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।

रिक्त पदों के लिए जारी हुई मेरिट


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management