Tuesday 18 November 2014

नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की काउंसिलिंग 24 से

नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की काउंसिलिंग 24 से



रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम



जासं, इलाहाबाद : अब प्रदेश की महिला अभ्यर्थी नर्सरी शिक्षक बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी। एनटीटी (नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग) की काउंसिलिंग 24 नवंबर से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके लिए कटऑफ जारी करने के साथ ही काउंसिलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एनटीटी प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2013-14 में चयन के लिए प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों से बीते 13 अगस्त 2014 से दो सितंबर 2014 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। समस्त वर्ग के आवेदित अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक के आधार पर कट ऑफ मेरिट संस्था की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि 24 व 25 नवंबर को सामान्य वर्ग का कट ऑफ 199.13, 26 को अन्य पिछड़ा वर्ग का 195.21, 27 को अनुसूचित जाति का 182.96, अनुसूचित जन जाति का 176.05, विकलांग श्रेणी का 185.49, स्वतंत्रता संग्राम श्रेणी के आश्रित 142.51, भूतपूर्व सैनिक स्वयं का 149.94 कट ऑफ है। सभी की काउंसिलिंग सुबह दस से शाम पांच बजे तक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज इलाहाबाद के सभागार में होगी।



अभ्यर्थी अपने साथ लाएं



कट ऑफ में शामिल अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए तय तिथि पर ऑनलाइन आवेदन में दिए गए शैक्षिक एवं समस्त विवरणों के आधार पर शैक्षिक योग्यता संबंधी मूल अभिलेख व छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो जिस पर अभ्यर्थी का नाम अंकित हो, जाति प्रमाणपत्र, विशेष आरक्षण श्रेणी का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, फोटो पहचान पत्र, फोटो सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं बैंक चालान की प्रति साथ काउंसिलिंग में आए।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management