BTC आज से काउंसिलिंग, अभी तक नहीं आई सूची..
मैनपुरी, भोगांव: प्राइवेट कॉलेजों में निजी सीटों के माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शासन ने एक और मौका दिया है। मंगलवार से दूसरी काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को डायट पर आना होगा। काउंसिलिंग से पहले एससीईआरटी द्वारा कट ऑफ मेरिट जांच सूची डायट को न भेजे जाने से असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। कई आवेदकों के काउंसिलिंग लेटर नेट से डाउनलोड न होने से उनमें भी काउंसिलिंग को लेकर संशय बना हुआ है।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में जनपद के निजी कॉलेजों के लिए आवंटित सीटों को भरने की तमाम कवायदों को आवेदकों की बेरुखी से झटका लगता रहा है। जनपद में अब तक लगभग 120 सीटें निजी कॉलेजों में रिक्त पड़ी हुई हैं। इन सीटों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कट ऑफ मेरिट जांच सूची में आने वाले आवेदकों को 17 से लेकर 20 अक्टूबर तक अपने काउंसिलिंग कार्ड नेट से डाउनलोड करने थे। आवेदकों को मंगलवार से डायट पर काउंसिलिंग के लिए आना है। लेकिन काउंसिलिंग से पहले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने डायट को भेजी जाने वाली कट ऑफ मेरिट सूची देर शाम तक उपलब्ध नहीं हो पाई थी। शासन से सूची न आ पाने के चलते फिलहाल काउंसिलिंग के लिए आवेदकों के नाम डायट को नहीं मिल पाए हैं। वहीं कुछ आवेदकों ने तमाम जतन के बावजूद नेट से अपने काउंसिलिंग कार्ड प्राप्त करने में सफलता नहीं पा पाई थी। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक जिन आवेदकों के नाम सूची में होंगे उन्हें काउंसिलिंग में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम तक कट ऑफ मेरिट जांच सूची शासन ने डायट को उपलब्ध नहीं करा पाई थी। प्राचार्य के मुताबिक हर हाल में मंगलवार की सुबह सूची शासन द्वारा डायट को उपलब्ध करा दी जाएगी। मंगलवार को समस्त वर्गों के विशेष आरक्षण में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर आना होगा।
News Sabhar : Jagran (Publish Date:Mon, 20 Oct 2014 06:20 PM (IST) | Updated Date:Mon, 20 Oct 2014 06:20 PM (IST))
0 comments:
Post a Comment