Sunday, 26 October 2014

BTC 2013 ABHYARTEEYON KI COUNSELING

BTC 2013 ABHYARTEEYON KI COUNSELING



37 ने कराई काउंसलिंग



अभ्यर्थियों ने चेक कराए प्रपत्र



खैराबाद(सीतापुर)। बीटीसी-2013 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रारंभ हुई। रविवार को महिला कला सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। जिसमें 116 पदों के सापेक्ष 36 अभ्यर्थियाें ने अपने प्रपत्र चेक कराएं। काउंसलिंग को लेकर डायट पर सुबह से ही अभ्यर्थियाें का आना शुरू हो गया था।

अभ्यर्थियों ने सबसे पहले चस्पा लिस्ट में अपना नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर देखा। उसके बाद काउंसलिंग काउंटर पर पहुंचे। जहां पर अपने मूल प्रमाणपत्र चेक कराएं।



अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे। जिन पर बारी-बारी से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। रविवार को महिला कला सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें 116 पदों के सापेक्ष 37 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक/ डायट प्रभारी राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को महिला कला ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से काउंसलिंग संपन्न हो गई।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management