Sunday, 26 October 2014

72825 TEACHER RECRUITMENT

72825 TEACHER RECRUITMENT



टीईटी अभ्यर्थियों ने तीसरी काउंसिलिंग पर चर्चा की



लखीमपुर खीरी। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक मौजी नसीरुद्दीन मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। यहां टीईटी अभ्यर्थियों ने तीसरी काउंसिलिंग पर चर्चा की।



बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बूटा सिंह ने पिछली दो काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को तीसरी काउंसिलिंग में शामिल करने पर चिंता जताई। बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन में मनमाने ढंग से व्याख्या कर शासनादेश जारी किए जा रहे हैं जो कि असंवैधानिक हैं। उन्होंने कहा एससीईआरटी के निदेशक के समक्ष इसका विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल एससीईआरटी के निदेशक को मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा।



बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बूटा सिंह के अलावा, मोहम्मद इसराइल मंसूरी, जावेद अख्तर, संजीत वर्मा, श्याम किशोर पांडे, विजय कुमार, अरुण अवस्थी, रमेश वर्मा, संजय और मनोज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management