Wednesday, 24 September 2014

सिपाही भर्ती ःशारीरिक दक्षता परीक्षा सात से

UP Police Constable Recruitment :सिपाही भर्ती ःशारीरिक दक्षता परीक्षा सात से

लखनऊ (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही व अन्य समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सात अक्तूबर से होगी। यह परीक्षा लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, वाराणसी, आजमगढ़ और अलीगढ़ जिला मुख्यालयों पर होगी।

बोर्ड के अफसरों ने बताया कि बीते वर्ष 15 दिसंबर को हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 18 मिनट में पूरी करनी होगी। दौड़ में अभ्यर्थियों को समय सीमा के आधार पर अंक दिए जाएंगे। यानी जो अभ्यर्थी जितनी जल्दी दौड़ पूरी कर लेगा, उसे अतिरिक्त अंक मिलेंगे। निर्धारित अवधि के भीतर दौड़ पूरी न कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए जाएंगे। उन्हें मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेशपत्र भेजे जा रहे हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर भी 29 सितंबर से प्रवेशपत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों से प्रवेशपत्र न मिल पाएं, वे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।




लखनऊ समेत 10 जिलों में होगी परीक्षा

पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 किलोमीटर होगा दौड़ना

महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 मिनट में 2.4 किमी का लक्ष्य

लखनऊ में होमगार्ड मुख्यालय के परेड ग्राउंड होगी दौड़

पुरुष अभ्यर्थी

समय सीमाअंक

20 मिनट तक100

20 मिनट एक सेकंड से 25 मिनट तक80

25 मिनट एक सेकंड से 30 मिनट तक60

महिला अभ्यर्थी

14 मिनट तक100

14 मिनट एक सेकंड से 16 मिनट तक80

16 मिनट एक सेकंड से 18 मिनट तक60

News Sabhaar : Amar Ujala (25.9.14)




0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management