Tuesday 23 September 2014

महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग







महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग



संत कबीर नगर:प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जनपद में 698 पदों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को प्रारंभ हो गई। पहले दिन चार पटल पर सात अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।



डायट परिसर में 800 पदों के लिए पहले चरण में 102 पदों पर तैनाती की गई। प्रक्रिया के तहत शेष पदों के लिए काउंसिलिंग प्रारंभ हुई। पहले दिन शिक्षा मित्र महिला, पुरुष, विकलांग व विशेष आरक्षित जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित व पूर्व सैनिकों के लिए कुल चार पटल बनाए गए। शिक्षा मित्र में पुरुष व महिला वर्ग से दो की काउंसिलिंग हुई। जबकि विकलांग दो तथा विशेष आरक्षित श्रेणी से तीन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता डा.केसी भारती ने बताया कि पहले दिन कुल आठ अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। एक शिक्षा मित्र के प्रमाण पत्र में कमी मिली। सात की काउंसिलिंग पूरी की गई।

काउंसिलिंग में डा.पवन मिश्रा, डा. रमेश पटेल, डा. आलोक, गीता राय, आद्या प्रसाद, चंद्र मौलि, सुरेंद्र चंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनपूर्णा, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।



News Sabhar : Jagran Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST)


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management