लवजिहाद: नदीम ने राहुल बनकर की अंजली से शादी, फिर मार पीटकर भगा दिया
भोपाल। राजधानी में एक लवजिहाद का मामला प्रकाश में आया है। इसमें जयपुर के एक मुसलमान युवक ने पहले हिन्दू युवती से दोस्ती बढ़ाई, शादी की, फिर असलियत बताई कि वो मुसलमान है, फिर युवती को मुलामान बनाया और गर्भवती किया।
महिला थाने में ऐशबाग निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2005 में जब वह एक सहेली के साथ दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद से भोपाल आ रही थी, तब उसकी राहुल शर्मा से मुलाकात हुई। राहुल ने बताया कि वह जयपुर में एक व्यवसायी है। उसने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया।
राहुल ने उसकी सहेली से अच्छी दोस्ती कर ली और उससे मोबाइल फोन नंबर ले लिया। इसके बाद वह बार-बार फोन करने लगा। बात आगे बढ़ी और जून 2006 को हैदराबाद में दोनों ने शादी कर ली।
शादी के एक माह बाद पता चला राहुल हिंदू नहीं, मुस्लिम है। शादी हो चुकी थी तो कोई रास्ता नहीं बचा। इसके बाद मुस्लिम रीति से भी निकाह हो गया। उसका नाम अंजली से बदलकर अंजुम हो गया। पति नदीम उर्फ राहुल से धोखा खाने के बावजूद उसके साथ जयपुर की सुभाष कॉलोनी में रहने लगी। इस बीच वह गर्भवती हुई। पति ने गर्भ की जांच कराई। पता चला लड़की है, तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया।
विरोध करने पर पति नदीम, देवर दानिश, सास सलमा बी और ससुर अब्दुल शमी खान ने उसे जलाने की कोशिश की। प्रताडऩा से घबराकर वह वापस भोपाल आ गई। ससुराल वालों ने भोपाल आकर उसके साथ अभद्रता की और घर से सात लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए के जेवर छीनकर ले गए। पति देवर, सास और ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर उसने 6 मार्च 2014 को एफआईआर दर्ज कराई।
सीएसपी जहांगीराबाद सलीम खान ने बताया कि फरियादी को प्रताडि़त करने के लिए उसका पति नदीम और देवर दानिश शुक्रवार रात भोपाल आया था। मुखबिर की सूचना पर महिला थाने के एसआई अनिल तिवारी के नेतृत्व में टीम ने पति नदीम और देवर दानिश को रात को 12 बजे फरियादी महिला के घर के पास से गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम जयपुर जाएगी।
क्या होता है लवजिहाद
यह अपनी ही तरह का एक इमोशनल आतंकवाद है। इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इसमें मुसलमान युवक, हिन्दू लड़कियों से दोस्ती करते हैं, फिर प्यार, शादी और उन्हें मुसलमान बनाने के बाद तलाक ले लेते हैं या किसी और दूसरे तरीके से छोड़ देते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीके अपनाए जाते हैं इस लवजिहाद में, लेकिन इसका सबसे साफ्ट टारगेट होती हैं हिन्दू युवतियां एवं नवविवाहित महिलाएं
News Sabhaar : http://ift.tt/1pW0QwQ
0 comments:
Post a Comment