Tuesday, 15 July 2014

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दरोगा भर्ती - 4010 पदों के लिए दौड़ 4 अगस्त से

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दरोगा भर्ती - 4010 पदों के लिए दौड़ 4 अगस्त से

कानूनी अड़चन के कारण रुकी थी भर्ती प्रक्रिया


UP Police SI Sub-Inspector Recruitment, UP Police,

लखनऊ। सूबे में दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चार अगस्त से लखनऊ, कानपुर नगर, बरेली, आगरा व गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर भी 24 जुलाई तक प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।

दरअसल सिविल पुलिस में दारोगा के 3698 व पीएसी में प्लाटून कमांडर के 312 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के लिए यह परीक्षा दो साल पहले होनी थी, लेकिन दौड़ की दूरी को लेकर नियमावली में हुए संशोधन के कारण इसमें कानूनी अड़चन आ गई थी। शुरुआत में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10 किलोमीटर कीे दौड़ की बाध्यता और महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 मिनट में पांच किलोमीटर की बाध्यता रखी गई थी, जिसे नियमावली में संशोधन के जरिये कम कर दिया गया था। मामला कोर्ट में पहुंचने पर पूर्व में प्रभावी नियमों के तहत ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार संशोधित नियमावली के तहत जिन अभ्यर्थियों ने सात जुलाई 2013 और नौ जुलाई 2013 को शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, उन्हें पूर्व नियमावली के तहत दौड़ पूरी करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने मूल नियमावली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, उन्हें दोबारा दौड़ में शामिल नहीं होना होगा। ऐसे अभ्यर्थी 14 सितंबर को प्रस्तावित मुख्य लिखित परीक्षा के लिए अर्ह माने जाएंगे






0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management