News : फेसबुक पर मोदी विरोधी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर गिरफ्तारी का खतरा
Mumbai Executive Faces Arrest for Anti-Modi Remarks on Facebook
पणजी: फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना जहाज निर्माण पेशे से जुड़े एक युवक के लिए महंगा साबित हो रहा है। उस पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। भाजपा शासित प्रदेश गोवा की पुलिस को युवक की इस टिप्पणी में 'राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का बड़ा खेल की गंध' महसूस हो रही है।
युवक के समर्थन में उतरे सिविल सोसायटी के कार्यकर्ता और विपक्ष ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध करने का फैसला लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ क्रूरता मान रहे हैं।
वहीं मामले में आरोपी देवू चोडंकर (31) की अग्रिम जमानत अर्जी गुरुवार को उत्तरी गोवा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ठुकरा दी, जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।
मामले के जांच अधिकारी गोवा पुलिस की साइबर शाखा के पुलिस निरीक्षक राजेश जोब अदालत में दाखिल अपने बयान में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की दरकार जताई है। जोब ने कहा है, 'राज्य में सांप्रदायिकता भड़काने और सामाज में नफरत पैदा करने की मंशा का पता लगाने के लिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ अत्यंत जरूरी है।'
फेसबुक पर लोकप्रिय समूह गोवा प्लस पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के सत्ता में आने पर चेतावनी देते हुए दावा किया गया था कि जनसंहार होंगे और गोवा का ईसाई समुदाय अपनी पहचान खो देगा। इस समूह के आधा लाख सदस्य हैं।
चोडंकर ने अपना पोस्ट हटाने से पहले कहा था, 'जिस तरह गुजरात में जनसंहार हुए उसी तर्ज पर पार्रिकर सरकार की धूर्त नीतियों के जरिए उसके दोहराने का खतरा आसन्न है।'
इसके बाद एक दूसरे फेसबुक समूह गोवा स्पीक्स पर देवू ने अपने शब्दों के चयन के लिए माफी मांगी, लेकिन अपने तर्क पर वह अड़े रहे। इस मामले में देवू के खिलाफ अतुल पई कणे ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
News Source : http://ift.tt/SvYNkv / IANS, Last Updated: मई 23, 2014 10:42 PM IST
*************************************
मोदी पर फेसबुक कमेंट पड़ा भारी, ढूंढ़ रही पुलिस
नई दिल्ली। फेसबुक पर नवनियुक्त नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर गोवा के एक युवक देवू चोदानकर की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। शिपिंग प्रोफेशनल देवू ने फेसबुक पर लिखा था कि अगर मोदी की सरकार बनी तो दक्षिण गोवा में ईसाई अपनी पहचान खो देंगे।
इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने देवू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गोवा क्राइम ब्रांच देवू की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक को हिरासत में लेना जरूरी है ताकि उसके इरादों के बारे में जाना जा सके।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि देवू ने लिखा कि मोदी के आने पर विध्वसं भी हो सकता है। पर इस पोस्ट को देवू ने हटा लिया। पुलिस ने देवू के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए और 125 के तहत मामला दर्ज किया है
News Source : आईबीएन-7 | May 23, 2014 at 07:14pm | Updated May 23, 2014 at 08:05pm
Mumbai Executive Faces Arrest for Anti-Modi Remarks on Facebook
पणजी: फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना जहाज निर्माण पेशे से जुड़े एक युवक के लिए महंगा साबित हो रहा है। उस पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। भाजपा शासित प्रदेश गोवा की पुलिस को युवक की इस टिप्पणी में 'राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का बड़ा खेल की गंध' महसूस हो रही है।
युवक के समर्थन में उतरे सिविल सोसायटी के कार्यकर्ता और विपक्ष ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध करने का फैसला लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ क्रूरता मान रहे हैं।
वहीं मामले में आरोपी देवू चोडंकर (31) की अग्रिम जमानत अर्जी गुरुवार को उत्तरी गोवा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ठुकरा दी, जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।
मामले के जांच अधिकारी गोवा पुलिस की साइबर शाखा के पुलिस निरीक्षक राजेश जोब अदालत में दाखिल अपने बयान में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की दरकार जताई है। जोब ने कहा है, 'राज्य में सांप्रदायिकता भड़काने और सामाज में नफरत पैदा करने की मंशा का पता लगाने के लिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ अत्यंत जरूरी है।'
फेसबुक पर लोकप्रिय समूह गोवा प्लस पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के सत्ता में आने पर चेतावनी देते हुए दावा किया गया था कि जनसंहार होंगे और गोवा का ईसाई समुदाय अपनी पहचान खो देगा। इस समूह के आधा लाख सदस्य हैं।
चोडंकर ने अपना पोस्ट हटाने से पहले कहा था, 'जिस तरह गुजरात में जनसंहार हुए उसी तर्ज पर पार्रिकर सरकार की धूर्त नीतियों के जरिए उसके दोहराने का खतरा आसन्न है।'
इसके बाद एक दूसरे फेसबुक समूह गोवा स्पीक्स पर देवू ने अपने शब्दों के चयन के लिए माफी मांगी, लेकिन अपने तर्क पर वह अड़े रहे। इस मामले में देवू के खिलाफ अतुल पई कणे ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
News Source : http://ift.tt/SvYNkv / IANS, Last Updated: मई 23, 2014 10:42 PM IST
*************************************
मोदी पर फेसबुक कमेंट पड़ा भारी, ढूंढ़ रही पुलिस
नई दिल्ली। फेसबुक पर नवनियुक्त नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर गोवा के एक युवक देवू चोदानकर की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। शिपिंग प्रोफेशनल देवू ने फेसबुक पर लिखा था कि अगर मोदी की सरकार बनी तो दक्षिण गोवा में ईसाई अपनी पहचान खो देंगे।
इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने देवू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गोवा क्राइम ब्रांच देवू की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक को हिरासत में लेना जरूरी है ताकि उसके इरादों के बारे में जाना जा सके।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि देवू ने लिखा कि मोदी के आने पर विध्वसं भी हो सकता है। पर इस पोस्ट को देवू ने हटा लिया। पुलिस ने देवू के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए और 125 के तहत मामला दर्ज किया है
News Source : आईबीएन-7 | May 23, 2014 at 07:14pm | Updated May 23, 2014 at 08:05pm
0 comments:
Post a Comment