Monday 26 May 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति को प्रदर्शन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति को प्रदर्शन





बलिया : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इस संबंध में तत्काल पहल करने की मांग की गई। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शासनादेश शीघ्र जारी नहीं हुआ तो तीन जून को लखनऊ में महा आंदोलन को बाध्य होंगे।



इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ढाई साल बीत गए अब तक प्राथमिक अध्यापक के रूप में उनकी तैनाती नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष 25 मार्च को दिए गए अपने निर्णय में 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए राज्य सरकार को बारह सप्ताह की मोहलत दी थी। किंतु अब तक इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई जिससे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि शासन की उदासीनता का जवाब उसे तीन जून को दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में टीईटी मोर्चा के जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह, ज्ञानदेव सिंह, दिनेश गुप्ता, कमल राय, सुनील कुमार, पप्पू यादव, मनोज कुमार, संजीव तिवारी, राजेश गुप्ता, नलिनी श्रीवास्तव, राजेश कन्नौजिया आदि शामिल थे




News Source / Sabhaar : Jagran (26.05.2014)




0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management