Thursday, 10 April 2014

News : बोकारो भर्ती घोटाले में पासवान से होगी पूछताछ

News : बोकारो भर्ती घोटाले में पासवान से होगी पूछताछ



नई दिल्ली। बोकारो भर्ती घोटाला मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व इस्पात मंत्री राम विलास पासवान से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। सीबीआई संभवत: चुनाव बाद पासवान से बोकारो स्टील प्लांट में गलत ढंग से की गई नियुक्तियों के संबंध में पूछताछ करेगी। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी पहले ही पासवान के निजी सहायकों से इस मसले पर पूछताछ कर चुकी है। चुनाव बाद पासवान को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। नियुक्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं जो इशारा करते हैं कि कुछ उम्मीदवारों की भर्ती में पासवान के कार्यालयीन सहयोगियों ने काफी रुचि दिखाई। एजेंसी

पासवान ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत जनवरी में भर्ती में अनियमितता के संबंध में सीबीआई ने दो मामले दर्ज किए थे



News Source / Sabhaar: Amar Ujala (11.4.2014)


0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management