Tuesday, 14 January 2014

LT Grade Teacher Uttar Pradesh एलटी ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि

LT Grade Teacher Uttar Pradesh एलटी ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि





इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा राजकीय विद्यालय में कार्यरत एलटी ग्रेड अध्यापकों की पदोन्नति व वेतनवृद्धि का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे शिक्षकों को नए शासनादेश के

आधार पर पदोन्नति एंव रुकी वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। इस संबंध में वित्त नियंत्रक ने आदेश

जारी कर दिया है। इससे प्रदेश के 50 हजार से अधिक शिक्षक लाभांवित होंगे।

ऐसे सहायक अध्यापक जिन्हें चयन वेतनमान मिलने के बाद होने वाली पदोन्नति (सदृश्य ग्रेड पे में

पदोन्नति) के उपरांत वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्हें सदृश्य ग्रेड पे में

पदोन्नति होने पर एक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
एलटी ग्रेड के तहत शिक्षकों को 4600 ग्रेड पे

मिलता है। दस साल के बाद उन्हें पदोन्नति तो मिलती थी, परंतु वेतनवृद्धि का लाभ

नहीं मिल पाता था। यह समस्या प्रदेशभर के शिक्षकों की थी। इस

समस्या को लेकर इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने वित्त

नियंत्रक शिक्षा निदेशालय से मुलाकात की थी। इसके बाद वित्त नियंत्रक द्वारा शिक्षक

विधायक तथा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित रूप से अवगत कराया है

कि 19 नवंबर 2011 को जारी शासनादेश द्वारा राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षण

संस्थाओं के शिक्षकों को उसी ग्रेड पे में पदोन्नति होने पर एक वेतन वृद्धि का लाभ

भी दिया जाएगा। इसको लेकर वित्त नियंत्रक की ओर से तीन

जनवरी 2014 को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर सूचित

भी कर दिया गया है। शिक्षक नेता शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार वित्त नियंत्रक के इस आदेश का लाभ

इलहाबाद जनपद के 1232 व प्रदेश के 50746 शिक्षकों को मिलेगा






0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management