Saturday 13 December 2014

SARKARI NAUKRI News सरकारी नौकरियों की जानकारी अब आसान





SARKARI NAUKRI News

सरकारी नौकरियों की जानकारी अब आसान



लखनऊ : बेरोजगारों को अब सरकारी नौकरियों की जानकारी लेने के लिए इधर -उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें एक प्लेटफार्म पर ही सारी नवीनतम जानकारी मुहैया होगी। प्रदेश के सरकारी महकमों के खाली पदों का ब्योरा उपलब्ध होगा। इससे एमबीए से लेकर जूनियर हाईस्कूल पास बेरोजगारों को अपनी योग्यता अनुसार जॉब ढूंढ़ने में आसानी होगी



इसके लिए प्रदेश सरकार के पोर्टल www.sewayojan.org.in पर सरकारी विभागों में खाली पदों की जानकारी व उसके लिए होने वाले चयन की पूरी जानकारी चौबीस घंटे व सातों दिन उपलब्ध होगी। बेरोजगारों को इस साइट पर खुद को पंजीकृत कराना होगा। आने वाले वक्त में खाली चल रहे सरकारी पदों को भरा जाना है। ऐसे में इस पोर्टल को और उपयोगी बनाने व सभी विभागों से जोड़ने के लिए जल्द अहम फैसले लिए जाएंगे। सेवायोजन विभाग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निदेश पर यह अभियान शुरू किया है। इसके बाद उन्हें ई मेल व मोबाइल फोन पर उनकी जरूरत के हिसाब से सरकारी नौकरी, चयन प्रक्रिया व इंटरव्यू की जानकारी दी जाएगी








0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management